जमशेदपुर : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में भारतीय विधिवेता व समाज सुधारक डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई व उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय व लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे।
व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। इसके बाद आम्बेडकर भारत की स्वतंत्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए ।पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की । भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता निखिल कुमार , हरि नारायण साहू , कृष्ण चंद्र महतो , पवन कुमार महतो , सब्यसाची महतो,गौरव महतो,अजय मंडल , निमाई मंडल, शिशु मती दास , आदि मौजूद थे।