घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने नारियल फोड़कर जाहेरस्थान के चहारदीवारी का किया शिलान्यास

जमशेदपुर : गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्दा पंचायत के सुसगढ़िया गांव में सोमवार को जाहेरस्थान के चहारदीवारी का घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने नारियल फोड़कर एवं पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया. अब आदिवासियों के जाहेरथान की सूरत बदलेगी जाहेर थान में चहारदीवारी का, कल्याण विभाग के द्वारा बनाई जाएगी. इसके लिए लाभुक समिति का गठन भी किया गया है. इसके लिए लाभुक समिति के अध्यक्ष सुखलाल सोरेन व सचिव कैलाश मुंडा को चुना गया है. 


 
जाहेरथान की  घेराबंदी का निर्माण की  11लाख 59 हज़ार रुपए की लागत राशि तय की गईं है . इस अवसर पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि जाहेरथान आदिवासी समाज का पूजा स्थल है. उसकी सुरक्षा होना अति आवश्यक है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष के. हेंब्रम शिवरतन महतो, जगदीश भगत, रितु शर्मा, लक्की गिरी, देवलाल महतो समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp