जमशेदपुर: आज आश्रम पर हुए बैठक में झारखण्ड के प्रमुख परामर्शक कन्हैया लाल अग्रवाल, जिला संयोजक डॉ डी पी शुक्ला, कुबेर शर्मा जी, घनश्याम गोयल, उमेश यादव, महावीर जी, अनिल सिंह, बीरबल प्रसाद, नागेन्द्र शर्मा, संदीप कुमार रंजन एवं सीता जी की मौजूदगी में ‘स्वर्वेद यात्रा महोत्सव’ हेतु कई निर्णय लिए गए. उमेश यादव जी को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया.
- जय स्वर्वेद कथा की धुन एवम शंख की ध्वनि से शोभित होगी यह यात्रा, अतः आप अपने घर से शंख ला सकते हैं।
- 22 मार्च प्रातः 7.30 बजे स्वर्वेद यात्रा का शुभारंभ काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान से होगा जो कि साकची राजीव चौक, रामलीला मैदान, हनुमान मंदिर एवम काली मंदिर होते हुए पुनः काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान पर लौटेगी.
- लगभग 1.5 किलोमीटर की पदयात्रा में हम सभी के हाँथो में श्वेत ध्वजा होगी
- कार्यक्रम की सफलता एवम भव्यता हेतु हम सभी भाई-बहन श्वेत परिधान में प्रातः 7.30 से पहले काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान, प्रभात खबर कार्यालय के सामने उपस्थित रहेंगे.
- सभी अपने.अपने वाहन को वहीं काशीडीह मैदान में पार्क कर यात्रा का लाभ प्राप्त करेंगे.
- यह सूचना सभी भाई-बहनों तक पहुंचे एवम व्यक्तिगत रूप से सभी को आमंत्रित कर हमें इस यात्रा को भव्य बनाने का प्रयास करना है.



