हिंदू नववर्ष यात्रा को लेकर होटल दयाल में बैठक का आयोजन, 21 मार्च को मानगो से सुभाष मैदान तक निकलेगा भव्य नववर्ष यात्रा

जमशेदपुर: हिंदू नववर्ष यात्रा के लिए आज 19 मार्च 2023 को होटल दयाल में हिंदू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष श्री राम बाबू तिवारी ने मीडिया बंधु को संबोधित करते हुए यात्रा से संबंधित अधिकृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नववर्ष यात्रा हर वर्ष आयोजित होता रहा है. यात्रा का उद्गम स्थल मानगो से सुभाष मैदान है. डिमना से सुभाष मैदान भगवा स्नान हेतु सजधज कर तैयार है. 

हिंदू नववर्ष यात्रा भव्य शोभायात्रा का हम सभी सनातनी द्वारा बीजारोपण वर्षों पूर्व किया गया था, जो आज शहर में एक विशाल भव्य हिंदू नववर्ष यात्रा का रूप लिया है और यह अनवरत चलता रहेगा. यह कार्यक्रम 21 मार्च को डिमना से चलकर सुभाष मैदान होते हुए आम बागान में इसका समापन होगा. इस कार्यक्रम का आरंभ दोपहर 3.00 बजे किया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp