जुगसलाई पुलिस ने रंगदारी मामले में सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह को गुरुवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इसके पूर्व साकची पुलिस ने बुधवार को चिंटू सिंह को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि काेर्ट ने चिंटू सिंह की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उसे जमानत दे दी थी. जिसके बाद से ही जुगसलाई पुलिस चिंटू सिंह के पीछे पड़ी थी. गुरुवार तड़के पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर शहर लेकर पहुंची. 

जुगसलाई चौक बाजार निवासी अर्जुन शर्मा ने चिंटू सिंह पर आरोप लगाया था कि छह माह पहले उसने चिंटू से 15 लाख रुपये कर्ज लिया था जिसे वापस करने के लिए चिंटू सिंह ने जान से मारने की धमकी दी और हर दिन 50 हजार रुपये ब्याज की मांग करने लगा. इसी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp