जमशेदपुर: आज सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती पर सैल्यूट तिरंगा के बैनर तले सैल्यूट तिरंगा के झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन जुगसलाई के काली मंदिर के पास रखा गया. जिसमे 88 लोगो ने अपने आंखो की जॉच कराई जिनमे करीब 10 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए जिनका निशुल्क ऑपरेशन संस्था द्वारा कराया जायेगा.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी सह व्यवसाई मनोज उपाध्याय ने किया रवि शंकर तिवारी ने कहा सुभाष चंद्र बोस एक महान भारतीय राष्ट्रवादी थे. लोग आज भी उन्हें देश प्रेम के लिए याद करते हैं. सबसे उल्लेखनीय, उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी. सुभाष चंद्र बोस निश्चित रूप से एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे.
कार्यकर्म में मुख्य रूप से समाजसेवी मुन्ना सिंह,पिंटू सिंह, अजय पाण्डेय, रंजीत सिंह, विद्या पाठक इत्यादि शामिल रहे.