जमशेदपुर: टाटा ब्लू स्कोप स्टील कंपनी प्रबंधन के मनमाने रवैये एवं कंपनी मे हो रहे मजदूरों के शोषण के खिलाफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही मजदूरों को उनके अधिकार देने की मांग उठाई।
चिलचालती धुप और कड़ी गर्मी के बावजूद ऐटक के नेतागण एवं कार्यकर्ता ने मजदूरों के हक़ और अधिकार को दिलवाने हेतु कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया, ब्लू स्कोप कंपनी प्रबंधन के संवेदक सिग्नोड इंडिया के द्वारा वहां कार्यरत ठेका कर्मियों का शोषण किया जा रहा है और इसी के खिलाफ इन्होने आंदोलन छेड़ा है, ऐटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया की उक्त संवेदक के द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जाता है साथ ही महिला मजदूरों से ओवर टाइम करवाया जाता है लेकिन उसका भुगतान उन्हें नहीं किया जाता, संवेदक के द्वारा दूसरे ठेका कंपनी के नाम से मजदूरों का पी.एफ जमा करवाया जाता है, जब मजदूर इसका जवाब संवेदक से मांगते हैं तो उन्हें काम से बिना वजह हटा दिया जाता है, इसके खिलाफ उपश्रमायुक्त के पास शिकायत की गई थी, लेकिन कंपनी प्रबंधन के अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे, और इस कारण कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया जा रहा है, इन्होने कहा की अगले वार्ता के तिथि मे अगर कंपनी के अधिकारी पहूंचकर समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो आगे उग्र से उग्र आंदोलन किया जायेगा।



