जमशेदपुर : 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में लगेगा फ्लावर शो

जमशेदपुर टाटा स्टील और टाटा यू आई एस एल के सहयोग से हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर  के द्वारा 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष फ्लावर शो का थीम है।

खुशहाल हो प्रकृति और घर संसार जब हम लाये फूलों की बहार। इस फ्लावर शो में देश के विभिन्न राज्यों के फूलों के प्रेमी अपने नर्सरी को लेकर यहां पहुंच रहे हैं कालिमपोंग से पांच उड़ीसा से चार  पश्चिम बंगाल से साथ और जमशेदपुर से लगभग 17 नर्सरी भाग ले रहे हैं ।इस फ्लावर शो में फूलों के अलावा विभिन्न प्रकार के मौसमी सब्जी के पौधे आकर्षण के केंद्र रहेंगे। वही इस फ्लावर शो का मूल्यांकन करने के लिए देशभर से प्रख्यात बागवानी विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं ।जो इसका जज करेंगे। फ्लावर शो में स्कूली बच्चों को विशेष कर छूट दी जा रही है। वहीं इस बार भी फ्लावर शो का टिकट ₹10 रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp