जमशेदपुर : आम आदमी पार्टी पूर्वी सिंहभूम झारखंड के द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. यह मांग की गई कि शुक्रवार को साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप सांड के हमले से मारे गए दो लोगों के आश्रितों को सरकार की ओर से 50- 50 लाख रुपए मुआवजा और तीसरे घायल को ईलाज हेतु पांच लाख रुपए की सहायता दी जाए. इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जमशेदपुर महानगर इकाई ने जिले की उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम आम आदमी पार्टी इकाई के उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है. आए दिन आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इसपर अविलंब नकेल कसने की आवश्यकता है.



