जमशेदपुर में बावन इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के हजारों कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर टाटा स्टील गेट के पास किया विरोध प्रदर्शन!

जमशेदपुर टाटा स्टील कंपनी परिसर के अंदर बावन इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा अपने कर्मचारियों को छुट्टी का बिना बताए पैसा आधा देने के बाद साकची स्थित टाटा स्टील गेट के पास अपनी माँगो को लेकर है। हजारों कर्मचारी बैठक कर रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 1 साल से बावन इंजीनियरिंग कंपनी पैसा नहीं दे रही है। जबकि इन लोगों के द्वारा लगातार कंपनी के अधिकारी से पैसा की मांग की गई है लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है आज कर्मचारी इकट्ठा हुए हैं और इनका साफ करना है कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा हम लोग कम पर वापस नहीं लौटेंगे। 


 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp