जमशेदपुर: आज संध्या 8:00 बजे टाटा पावर के द्वारा उनकी चिमनी से अचानक ज्यादा मात्रा में डस्ट निकलने लगा जिससे पूरा गोविंदपुर प्रदूषित हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय जिला परिषद सह जिला परिषद वन एवम पर्यावरण के अध्यक्ष डॉ परितोष सिंह ने कहा कि टाटा पावर समय देखकर अपना प्रदूषित डस्ट को छोड़ता है। जिसके तहत आज भारी संख्या में डस्ट उसकी चिमनिया उगल रही है। पूरे गोविंदपुर के चारों तरफ डस्ट से अंधेरा छा गया। चांदनी चौक और सामुदायिक विकास के लोगो ने फोन से सांस लेने में तकलीफ की भी शिकायत की।से अधिक रहा था बहुत जल्द उपायुक्त से मिलकर इस विषय पर संज्ञान में लाया जाएगा। साथ ही साथ कंपनी की मनमानी को रोकने के लिए प्रदूषण मापक मशीन लगाने की मांग करेगा ताकि कंपनी की मनमानी को रोका जाय।



