ॐ ब्रह्मर्षि विकास मंच के सचिव विकाश चंद्र ने रंगो के माहपर्व होली की ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकमनाएं दी

जमशेदपुर: ॐ ब्रह्मर्षि विकास मंच के सचिव विकाश चंद्र ने रंगो के माहपर्व होली की ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकमनाएं देते हुए कहा  रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में खुशियों से भर जाए।


होली की हर्षित बेला पर, खुशियां मिले अपार यश, कीर्ति, सम्मान मिले,और बढ़े सत्कार, शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल, शुभ-शुभ रहे विचार, उत्साह बढे चित चेतन में,निर्मल रहे आचार, सफलता नित नई मिले !!

खबरें और भी हैं...

Whatsapp