जमशेदपुर: सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के मानगो उलीडीह बस्ती स्थित आवास पर आज कदमा पुलिस ने इश्तहार चिपकाया है. कदमा पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ मुखे के आवास पहुंची और घर के बाहर इश्तहार को चिपकाया. मुखे को यह आदेश दिया गया है कि अगव वह 30 दिनों के अंदर न्यायालय में हाजिर नहीं हुए तो अग्रतर कार्रवाई करते हुए उनके घर की कुर्की करेगी.
मालूम हो कि बीते दिनों कदमा भाटिया बस्ती की रहने वाली एक महिला ने गुरमुख सिंह मुखे के खिलाफ कदमा थाना में अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसका पति विदेश में काम करता है. पति से संबंध सही नही होने के कारण वह मुखे से मिलकर मामले को सुलझाना चाहती थी. इस बीच मुखे उसके घर आना जाना करने लगा और पिस्टल का भय दिखाकर उसका यौन शोषण किया था. महिला ने पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया था.



