जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव हुए सेवानिवृत्त

जमशेदपुर:  जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव आज अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हुए. विभाग द्वारा उनके विदाई समारोह का कार्यक्रम नगर परिषद के हॉल में रखा गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित थे. 

कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से उनके कार्यकाल के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरा कार्यकाल बहुत ही संतोषजनक रहा. मेरे बाद भी जो पदाधिकारी आएंगे मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे सदा विकास के बारे में सोचें. उन्होंने बताया कि उन्हें आम जनता का बहुत स्नेह और प्यार मिला जिससे मैं अपने क्षेत्र में विकास कार्य कर पाया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp