जुगसलाई यूथ कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा, सौंपा मांग पत्र 

जमशेदपुर : बीपीएल कोटे से निजी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच को लेकर जुगसलाई यूथ कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर जुगसलाई यूथ कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा.

आर टी ई 2009 के तहत 2023 और 2024 में बीपीएल कोटे से निजी स्कूलों में छात्रों के हुए नामांकन प्रक्रिया पर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. आलम यह है कि कुछ निजी स्कूल ने बीपीएल कोटे से मात्र 5% ही बच्चों का नामांकन लिया है तो कुछ स्कूलों ने 10% बच्चों का ही नामांकन लिया है. जिसकी वजह से नामांकन प्रक्रिया अब अभिभावकों के समझ से परे होती जा रही है. इधर इस नामांकन प्रक्रिया के गड़बड़झाला को उजागर करने के उद्देश्य से जुगसलाई यूथ कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोलते हुए बिष्टुपुर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंच उनके समक्ष इस नामांकन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं की गई तो वे सभी शिक्षा विभाग के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp