जमशेदपुर (आलोक पांडे) : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में मास कम्युनिकेशन विभाग में गुरुवार को फैक्टशाला शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह गूगल न्यूज़ इनीशिएटिव के सहयोग से संचालित किया गया. एक समाचार एवं सूचना साक्षरता कार्यक्रम है, जिसका डाटा लीड की ओर से संचालन किया जा रहा है. इस संस्था ट्रेनर और पत्रकार अंतर बोस छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज, अनजान व्यक्ति अथवा मोबाइल नंबर से आने वाली सूचनाओं के आदि के सत्यापन के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आने वाले अथवा वायरल होने वाली किसी भी मैसेज पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता है. बल्कि उसका सत्यापन करें उसके तह तक जाएं और सूचना पर खरी उतरती है. तभी उसे दूसरों के पास दें. अन्यथा उसे नुकसान भी हो सकता है.



