जमशेदपुर : आज अचानक हुई बारिश ने साफ सफाई की खोली पोल , नाली में जमा कचरा पानी के तेज बहाव से सड़कों और घरों के आसपास फैला

 

 जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के नाली में जमा कचरा पानी के तेज बहाव से ऊपर सड़क और घरों के आसपास फैल गया है। जिससे चलना फिरना भी आम लोगों का मुश्किल हो गया है। क्योंकि  यहां आस-पास के जितने भी नाली है  गंदगी से पूरी तरह भर चुकी है जो की गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है 

पश्चिमी  हल्द्वबनी सिद्धू कानू चौक के आसपास के क्षेत्र में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।  जब इस बारे में दूकानदार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यहां आस-पास के जितने भी नाली है  गंदगी से पूरी तरह भर चुकी है जो की गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है उसे कोई देखने वाला नहीं जिससे लोगों को चलना फिरना  हुआ मुश्किल , यहां के दुकानदारों को दुकानदारी करना भी मुश्किल हो गया है गंदगी के कारण ग्राहक सामने की दूकान छोड़ कर दूर दूसरे दुकानदार के पास चले जाते हैं जहां सरकार लाखों रुपए खर्च करके शौचालय का निर्माण करवाती है वही उसके देख रेख के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया जाता है जिससे शौचालय पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है और लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं । पंचायत  ऑफिस से सटा हुआ शौचालय  जो कि काफी गंदगी से भरा पड़ा है यहां किसी भी तरह की बीमारी फैल सकती है जहां साफ सफाई  की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आसपास छेत्र में बदबू फैल रहा है जब इस बारे में मुखिया सुमन सिरका से बात किया गया तो परसुडीह पंचायत की मुखिया बताती है कि सबसे बड़ी समस्या है कचरा को फेके कहां? कचरा का रीसायकल करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं लोग कचरा को नाली में फेंकते हैं और फिर बारिश में वह पानी के तेज बहाव से वापस सड़क और घरों तक पहुंच जाता है। वह वरीय अधिकारी से इस संबंध में बात कर के समाधान करने की कोशिश करेंगी।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp