विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में सभी शाखा की समीक्षा बैठक, जेएनएसी में बायोमैट्रिक एटेंडेंस लागू

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में सभी शाखा की समीक्षा बैठक आहूत की गयी. बैठक में सभी शाखा के पदाधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. कार्य के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ कार्य में प्रगति लाने का निर्देश भी दिया गया.

जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु सही रूप से जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी को निर्देशित किया गया. चिकित्सा से संबंधित किडनी ट्रांसप्लांट का आवेदन प्राप्त होने पर त्वरित जांच करते हुए उसका आदतन रिपोर्ट समर्पित कर स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए योगदान देने हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं सहायक को निर्देश दिया गया. पूर्ण रूप से बायोमैट्रिक अटेंडेंस लागू करने हेतु स्थापना को निर्देशित किया गया.

इसके साथ ही सफाई कर्मी, ड्राइवर, सुपरवाइजर को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. जिस संवेदक के कर्मचारी के द्वारा पूर्ण रूप से बनाने में कोताही बरती जा रही हो, संवेदक को स्पष्टीकरण करने हेतु नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. साफ सफाई को बेहतर तरीके से संचालित करने हेतु पूर्वी एवं पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रवार नगर प्रबंधक एवं सुपरवाइजर को जिम्मेदारी दिया गया.

पूर्व से दिए गए आवंटित कार्य यथावत लागू रहेंगे एवं सभी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाएंगे. कोताही बरतने वाले पर विशेष पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई. भवन निर्माण में अनियमितता बरतने वाले भवन मालिकों पर कार्रवाई करने हेतु अलग-अलग दल में नगर प्रबंधक एवं अभियंता क्षेत्रीय कर्मी का गठन करते हुए क्षेत्रवार जांच करते हुए प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित करेंगे. जिस पर विशेष पदाधिकारी के कोर्ट में सुनवाई करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp