जमशेदपुर में टाटा स्टील युआईएसएल में कार्यरत 54 वर्षीय ओम प्रकाश ने बुधवार को अपने कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गोलमुरी स्थित पब्लिक यूटिलिटी सर्विस कार्यालय में हुई। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अत्यधिक काम के दबाव को आत्महत्या का कारण बताया है।
ओम प्रकाश ने फांसी लगाने से पहले कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों को किसी बहाने से बाहर भेज दिया था। घटना की सूचना मिलने पर टाटा स्टील युआईएसएल यूनियन के अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। ओम प्रकाश गोलमुरी के गधा भाषा में रहते थे।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



