युवाओं की ऊर्जा से देश का समुचित विकास संभव: स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति की सेमिनार में वक्ताओं ने दिया संदेश

जमशेदपुर मे शिकागो दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति की ओर से सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में 'राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका' विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. दो सत्रों में आयोजित समारोह में उद्घाटन के बाद तकनिकी सत्र आयोजित हुआ, जिसमें अन्य शहरों से आनेवाले अतिथि वक्ताओ ने उपरोक्त विषय पर अपने पेपर प्रस्तुत किये, जिसे बाद में समिति द्वारा प्रकाशित कराया जाएगा. सेमिनार का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी ऑपरेशन्स चैतन्य भानु ने किया. मौजूद अतिथियों  ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका काफी अहम हो गया है, लेकिन हमारी पुरानी शिक्षा नीति के कारण हम अपने रोल मॉडल का चयन बेहतर ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. आज भी हमारे चरित्र निर्माण, संस्कृति व सभ्यता पर जोर नहीं दिया जाता है, जिस कारण युवा शिक्षा हासिल कर सिर्फ नौकरी के पीछे दौड़ लगाते नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा बेहतर उपयोग कर हम देश का समुचित विकास कर सकते हैं. इसलिये हमें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की जरुरत है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp