जमशेदपुर : सामाजिक संस्था नामया फाउंडेशन की ओर से लगातार स्वास्थ के क्षेत्र में काम किए जा रहे हैं. शनिवार से फाउंडेशन द्वरा सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में निःशुल्क दो दिवसीय स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जो रविवार कों संपन्न हो गया ।
समापन समारोह मे जिले के एसएसपी किशोर कौशल एवं उप विकास आयुक्त मनीष कुमार समेत कई गरमान्य अतिथि मौजूद रहे. इसमें अपोलो भुवनेश्वर के डायरेक्टर सहित कई प्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे थे . सभी को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ जरूरी दवाइयां भी मुहैया करायी गई . समापन के मौके पर यहाँ सेवा देने वाले तमाम डाक्टरों कों सम्मानित किया गया वही तमाम तकनीशियन कों भी यहाँ सम्मानित किया गया, मौजूद अतिथियों ने फाउंडेसन के प्रयासों की सरहाना भी की ।



