जमशेदपुर : विगत तीन दिनों से जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे आँगनबाड़ी सेविकायें एवं साहियाओं से विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को मुलाक़ात की तथा उनके समस्याओं को जानने का प्रयास किया, सेविकाओं एवं साहियाओं ने विधायक मंगल कालिंदी को न्यूनतम वेतन एवं उचित रिटायरमेन्ट के मांगो से अवगत करवाया जिसपर विधायक मंगल कालिंदी ने सभी से तमाम विधायकों को लिखित मांग पत्र सौंपने को कहा, उन्होंने आश्वाशन दिया है की सभी विधायक मिलकर इसको सरकार के समक्ष रखकर इसके समाधान का प्रयास करेंगे.