जमशेदपुर: उत्पाद विभाग की कार्रवाई में परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा पुराना बस्ती, डुमकागोड़ा चर्च मैदान के बगल में रात्रिकालीन छापामारी के क्रम में अवैध शराब भंडारण का उद्भेदन कर अवैध विदेशी शराब एवं अवैध महुआ चुलाई शराब को बरामद किया गया. अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
छापेमारी की सूचना पाकर सभी कारोबारी मौके से फरार हो गए. बरामद शराब में किंग्स गोल्ड व्हस्की: 42 पीस, रॉयल्सन गोल्ड: 24 पीस, मैकडॉवल्स: 38 पीस, मैकडॉवल्स नंबर 1 व्हस्की 115 पीस, रॉकेट व्हस्की रू 216 पीस, ब्लैक रॉक व्हस्की रू 232 पीस, कुल विदेशी शराब- 156.09 लीटर (7 पेटी करीब), महुआ शराब-140 लीटर.



