जमशेदपुर मे आगामी 3 मार्च को संस्थापक दिवस मनाया जाना है, टाटा समूह के संस्थापक सह जमशेदपुर शहर के जनक के रूप मे जाने जाने वाले जे.एन. टाटा के जयंती को जमशेदपुर शहर मे एक त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है, इसको लेकर शहर के प्रमुख जुबली पार्क मे आकर्षक विद्दूत सज्जा की जाती है, फिलहाल विद्दूत सज्जा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार से ही जुबली पार्क के बिच से होकर गुजरने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है जो अगले 7 मार्च तक बंद रहेगा, इस कारण सोनारी और कदमा क्षेत्र को साकची से जोड़ने वाली स्ट्रेट माइल रोड मे मुख्य सड़क मे जाम की स्तिथि उत्पन्न होनी शुरू हो गई है, खासकर बागे जमशेद गोलचक्कर पर वाहनो की लम्बी कतार लग रही है, खासकर स्कुल के छुट्टी के वक्त ज्यादा जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है



