जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित, दिए आवश्यक निर्देश

जमशेदपुर : निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक, एनईपी ज्योत्सना सिंह द्वारा समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में कृषि एवं संबंद्ध विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिये गए. बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, अनुदान पर पशु वितरण, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के अलावे भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

जिला कृषि पदाधिकारी को पीएम किसान योजना के लाभुक किसानों को ई-केवाईसी एवं झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत लाभुक किसानों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कृषि सिंचाई योजना हेतु अधिक से अधिक आवेदनों का सृजन करने का निर्देश दिया गया.

उद्यान विभाग के पदाधिकारी को अपने विभागीय योजनाओं को अभिसरण के तहत JSLPS के सखी मण्डल जोड़ने का निदेश दिया गया एवं उद्यान विभाग के योजनाओं का एक प्रोफाइल बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया.

जिला सहकारिता पदाधिकारी को झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के बचे हुए लाभुकों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी एक सप्ताह के अन्दर करने का  निर्देश दिया गया.

जिला पशुपालन पदाधिकारी को मनरेगा के तहत बनाये गये शेड के लाभुकों को तत्काल पशु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया .

जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को दिनांक 17.02.2023 तक अपने विभाग के सभी योजनाओं में चयनित लाभुकों को उनका लाभ देने एवं शेष बचे योजनाओं को जल्द से जल्द प्रगति करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता कार्यालय के प्रतिनिधि, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के प्रतिनिधि, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी पणन सचिव चाकुलिया बाजार समिति तथा अन्य उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp