जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधिकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज समेत सभी छह कमेटी मेंबरों के मामले का पटाक्षेप हो गया है. गुरुवार को इस मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज समेत सभी छः कमेटी मेंबरों को आरोप मुक्त कर दिया गया. इस मामले में मैनेजमेंट ने सारे लोगों को क्लीन चिट दे दी है. बताया जाता है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह की पहल पर मैनेजमेंट ने इस मामले में बातचीत की, जिसके बाद सभी लोगों को आरोप मुक्त कर दिया.
आपको बता दें कि टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज समेत छः कमेटी मेंबरों को प्रबंधन ने चार्जशीट दे दी थी. उन पर आरोप था कि कोल्ड रोलिंग मिल के सारे कमेटी मेंबरों ने कर्मचारियों को नहीं बुलाने के विरोध में कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था. प्रबंधन ने इसको कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन माना था. टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर सरोज पांडेय, अश्विनी माथन, अशोक कुमार गुप्ता के साथ सहायक सचिव नितेश राज पर कार्रवाई की तलवार लटकी थी. लेकिन यूनियन की पहल पर हुई बातचीत के बाद इस मसले का हल निकल गया है.



