जमशेदपुर : आज भाजपा जमशेदपुर महानगर पिछड़ा जाति मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में साकची जिला कार्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यसमिति करने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कार्यसमिति की रूपरेखा और उसको सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विचार-विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं का विचार था कि इस बार पश्चिम विधानसभा के किसी मण्डल में जिला कार्यसमिति बैठक किया जाये जिसे सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया.
बैठक का विषय और स्थान के बारे में निर्णय लेने के लिए सभी के सुझाव आमंत्रित किये गए है. इस बैठक में कोल्हान प्रभारी हलधर नारायण साह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी सुमित शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद मालाकार एवम राजेश सोनकर, जिला उपाध्यक्ष कृपासिंधु महतो, ललन यादव, मंत्री संदीप चौरसिया, मधुमाला देवी, बंटी गुप्ता,राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष बंटी अग्रवाल, संजय शर्मा, अमित मंडल, मिक्की सोनकर, अबोध कुमार, संजय साहू, अरविंद शर्मा, कृष्णा, जिला कार्यसमिति सदस्य सरस्वती साहू, रितु शर्मा, गौतम गुप्ता एवं अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.



