जमशेदपुर : आज दिनांक 16 09 2023 को सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर और जमशेदपुर नागरिक परिषद द्वारा गांधी घाट पार्क साकची पर काश्मीर में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीस डी एस पी हुमायूं भट्ट की कायरता पूर्वक निर्मम हत्या पर काफी खेद प्रकट किया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों को भी अपने उपर गर्व होता है और देश की जनता भी उनके शहादत को सलाम करती है। लेकिन आजादी के बाद से ही पाकिस्तान का ऐ रवैया हो गया है कि वह सीमा पर रोज अपने पालित आतंकवादियों से छुप छुप कर गोली चलवाता है और हमारे सैनिक रोज सीमा पर शहीद हो रहे हैं और हम और हमारी सरकार हर बार शहीदों के नाम पर आंसू बहाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी लाश को तिरंगा में लपटकर सन्तोष की सांस लेते हैं लेकिन कोई जाकर देखे उस बिलखती विधवा को तड़पते बुढ़े मा बाप को और उन अनाथ बच्चों को जो अभी तक अपने बाप को पहचान भी नहीं पाया है तो किसी का भी कलेजा कांप जायेगा बहुत हो चुका और भारत सरकार अब गहराई से सोचें और इस तरह कायरता पूर्वक हत्या कै रोके रमेश कुमार अनिता सिंह दिनेश कानू मिथिलेश श्रीवास्तव ने इस पर काफी रोष व्यक्त किए और कहे कि रोज रोज धोखे से मारे जाने से अच्छा है एक बार खुलकर लड़ लेना सभी उपस्थित सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण किये तथा दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शान्ति और उनके शौक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये श्रद्धांजलि सभा में कैलाश प्रसाद बिशम्भर शर्मा बिशम्भर साहु अंजय कुमार सिंह जे के राजू मंडल इत्यादि मौजूद थे ।



