मानगो स्थित संजीव नेत्रालय ने शहर के मरीजों के लिए अपने चौथी वर्षगांठ पर शुरू की विशेष सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

जमशेदपुर : मानगो स्थित संजीव नेत्रालय सुपर स्पेशलिटी रेटीना अस्पताल ने शहर के मरीजों के लिए अपने चौथी वर्षगांठ पर विशेष सुविधा शुरू की. एक वार्ता के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी.

अस्पताल के द्वारा होम चेकअप की सुविधा की शुरुवात अपने चौथे वर्षगांठ के मौके पर की गई है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शहर में ऐसे कई मरीज हैं जो ज्यादा चलने फिरने में असमर्थ हैं और इसको देखते हुए अस्पताल ने इस सुविधा को शुरू किया है. जहाँ अस्पताल की टीम मरीज के घर पर जाकर ही टेस्ट करेंगे और उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर उनका इलाज अस्पताल में होगा. इसके लिए अस्पताल में पहले से बुकिंग की जरुरत होगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp