समाजसेवी अविनाश सिंह राजा ने मानगो के युवाओं के साथ की बैठक, मानगो की मूलभूत समस्याओं पर किया गया विचार-विमर्श

जमशेदपुर: शेन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सह मानगो क्षेत्र के समाजसेवी अविनाश सिंह राजा ने शेन इंटरनेशनल स्कूल के प्रगांण में बैठक कर मानगो के सुविधा-आसुविधा पर चर्चा की. इस दौरान बैठक मे विभिन्न संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. यह बैठक युवा नेता राजन सिंह राजपूत के द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें मानगो की मूलभूत समस्याओं तथा उसके निवारण हेतु विचार सुझाव का आदान-प्रदान किया गया. बैठक में सभी युवाओं को अविनाश सिंह राजा द्वारा भरोसा दिया गया कि वो हर परिस्तिथि में उनके साथ हैं. बैठक में युवाओं ने अविनाश सिंह राजा के साथ कदम से कदम मिला कर चलने व मानगो को बदलने का संकल्प लिया.

बैठक में सागर ओझा, सत्या प्रामाणिक, अभिषेक ओझा, कृष्णा यादव, अमित कुमार, सचिन कुमार, ऋषव, विकास, धीरज, ऋषिकेश सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्तिथ थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp