जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से भवन निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर नगर प्रबंधक सोनल सिंह, जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक, एवं क्षेत्र कर्मी गणेश राम के टीम के साथ (उड़नदस्ता दल) द्वारा होल्डिंग संख्या नील, समीप H.P पेट्रोल पंप गोलमुरी चौक जिसमें चौथा तल्ला सील, होल्डिंग संख्या-18, लाइन नंबर-2 टुइलाडुंगरी गोलमुरी. जिसमें चौथा एवं पांचवा मंजिला सील, होल्डिंग संख्या - 1364+1365, नया लाइन सोनारी जिसमें पांचवा तल्ला सील, होल्डिंग संख्या-E/218 A Block सोनारी जिसमें तीसरा एवं चौथा तल्ला सील एवं होल्डिंग संख्या - 353, वेस्ट ब्लॉक, NLO, सोनारी जिसमें तीसरा एवं चौथा तल्ला सील. उक्त पांचों में काम बंद करवाते हुए भवनों को सील कर दिया गया.



