जमशेदपुर : संथाली भाषा के आंदोलनकारी रहे स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन के याद में भारतीय डाक विभाग एवं संथाली राइटर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन के नाम पर डाक टिकट एवं डाक कवर जारी किया. इस मौके पर जिला के सांसद विद्दूत वरन महतो मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे.
बता दें स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन ने अपने जीवन काल में संथाली भाषा को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतु कई आंदोलन भी किये और इसके फलस्वरूप संथाली भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल भी किया गया. साथ ही कई दूसरे देशों में भी संथाली भाषा को उचित स्थान दिया गया. ऐसे महान शख्शियत को सम्मान देने हेतु संथाली राइटर्स एसोसिएशन एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त प्रयास से डाक टिकट एवं कवर को जारी किये गया. इस मौके पर स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन के परिवार के कई सदस्य समेत डाक विभाग के अधिकारी एवं संथाली राइटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर डाक टिकट का विमोचन किया. जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो ने कहा कि स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन के संघर्ष को सम्मान देने हेतु डाक टिकट का विमोचन किया गया. ऐसे महान शख्शियत से हमें प्रेरणा मिलती है.



