कांड्रा के गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के पीछे झाड़ियों में लगी आग से दो हाईवा जलकर खाक, देखें वीडियो

जमशेदपुर:  कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा ऑफिस के पीछे सोमवार सुबह झाड़ियो में आग लग गई. वहीं आग ने झाड़ियों के बीच पार्क किए हुए दो हाईवा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों हाईवा जल कर ख़ाक हो गई. 

जानकारी के अनुसार गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के ऑफिस के पीछे झाड़ियो में विगद कई सालों से पड़े हाईवा में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया.  टोल कर्मी संदीप कुमार की नज़र जब जलते हुए हाइवा पर पड़ी तो इसकी  सुचना कांड्रा पुलिस को दी गयी. कांड्रा पुलिस सुचना पाकर   आधुनिक रिसोर्स एंड नेचुरल पावर लिमिटेड के अग्निशामक विभाग को दी. वहीं कंपनी की दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच हाईवा  में लगी आग को बुझाया. हाईवा गाडी में लगे आग को बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया  है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp