जमशेदपुर : आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 310वां नेत्र जांच शिविर में चयनित 7 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर एवं लेंस लगाकर दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया. आज आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आज गदरा आनंद मार्ग जागृति में 311वां सप्ताहिक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था.
आज लगभग 30 लोगों के आंखों का जांच हुआ. 4 लोग आज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय भेजे गये जिनका ऑपरेशन कल 14 अप्रैल को किया जाएगा. लगभग 20 लोगों के बीच 50 निशुल्क पौधा का वितरण किया गया. 20 अप्रैल को गदरा में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 312 वां सप्ताहिक जांच शिविर लगाया जाएगा.



