जमशेदपुर : KBS FUN ZONE के द्वारा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम (छउ नृत्य) एवं पुरुष्कार वितरण का किया गया आयोजन

जमशेदपुर : KBS FUN ZONE के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में अनेकानेक कार्यक्रम बच्चों एवं महिलाओं के साथ मनाया गया था .  इस वित्तीय वर्ष एवं हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत प्रतिपदा 2081 में पुरुष्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (छउ नृत्य) का आयोजन KBS FUN ZONE के द्वारा नुतन वर्ष का स्वागत हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया

विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि श्री मानव केडिया, सचिव, चैंबर आफ कोमर्स, श्री अनिल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष चैंबर आफ कोमर्स, श्री विवेक चौधरी, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर, लायंस कल्ब के द्वारा पुरुष्कार वितरण किया गया । सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को KBS FUN ZONE  ने पुष्पगुच्छ, मिथिलांचल के पाग, भगवतगीता एवं समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । 

मंच संचालन श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव, श्रीमती प्रिती सिन्हा‌ एवं श्रीमती मधूश्री दत्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र कुमार कर्ण के द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका नरेंद्र कुमार कर्ण, श्रीमती विभा कर्ण, श्री अनुप सुराल, श्रीमती रेणु सिन्हा, श्रीमती निरु वर्मा, श्रीमती बबिता का योगदान सराहनीय एवं प्रसंसनीय रहा

खबरें और भी हैं...

Whatsapp