जमशेदपुर: आदित्यपुर चोरों के आतंक से बेहाल गम्हरिया बाजार के दुकानदारों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार दो- तीन दिन से लगातार गम्हरिया बाजार में चोरी की घटना घट रही थी. जिसे लेकर दुकानदारों ने थानेदार से मुलाकात कर एक योजना बनाई थी. योजनानुसार दुकानदारों के चोर को रंगे हाथ धर दबोचा. बताया जा रहा है कि बीती रात एक फुटपाथी दुकानदार के लहसुन की बोरी एवं तीन महंगे लाईट की चोरी हुई थी।
चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. शुक्रवार को दुकानदारों ने चोरी की घटना सीसीटीवी में देख चोर को पहचान लिया. जिसके बाद बाजार के वॉलिंटियरो ने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर आरोपी को धर दबोचा. हालांकि इस दौरान चोर ने चाकू निकालकर हमला कर भागने का प्रयास किया मगर वॉलिंटियर एवं दुकानदारों के सूझबूझ से चोर गिरफ्त में आ गया, जिसे पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई है. जहां उसे पूछताछ चल रही है।