सेवा ही लक्ष्य सामाजिक संस्था ने जुगसलाई नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत विगत कई दिनों से संध्या के समय साफ सफाई का कार्य बंद है जिसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की गई.  इसी के तहत सेवा ही लक्ष्य सामाजिक संस्था द्वारा 5 सूत्री मांगों के आलोक में जुगसलाई नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग की गई. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई.

जुगसलाई क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है उसकी सफाई, बरसात के पूर्व नालों की सफाई, जुगसलाई पार्क में अविलंब हाई मास्क लाइट लगाने की मांग एवं नगर परिषद अंतर्गत वीर कुंवर सिंह चौक से टाटानगर स्टेशन परिसर तक सौंदर्य करण के लिए लगाए गए स्ट्रीट लाइट की मरमतीकरण की मांग की गई है. 

ज्ञापन सौंपते हुए सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने बताया कि इन मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग जुगसलाई नगर परिषद से की गई है ताकि आम नागरिकों को किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp