जमशेदपुर : बैशाख मास के पूर्णिमा तिथि पर सुवर्ण वणिक समाज के द्वारा माँ बाघेश्वरी की पूजा धूम धाम से की गई. हजारों की संख्या में इस दिवस पर श्रद्धालुओं की भीड़ यहाँ देखने को मिली.
वैसे माता बाघेश्वरी सुवर्ण वाणिक समाज की कुल देवी के रूप मे भी जानी जाती हैं. इस खास दिवस पर समाज के तमाम लोग अपने पूरे परिवार के साथ माता की पूजा अर्चना करते हैं. समाज के द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है जिसमें कई गरमान्य अतिथि भी शामिल होते हैं.