JAMSHEDPUR : रंभा बी एड कॉलेज में 2023--25 में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू

JAMSHEDPUR : जेसीईसीईबी के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार बी एड कोर्स 2023 -25 में नामांकन के लिए रिक्त स्थान को भरने हेतु प्रक्रिया ओपेन कर दी गई है। इस बाबत की सूचना रंभा बी एड कॉलेज के सचिव श्री गौरव कुमार बचन ने दी । 
 नामांकन में रुचि रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 6 जनवरी से 13 जनवरी के बीच अपने सीएमएल रैंक के अनुसार अपनी इच्छानुसार सरकारी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में आवेदन दे सकते हैं । साथ ही उन्हें 20 जनवरी तक अपना नामांकन सुनिश्चित करना होगा ।


जिन विद्यार्थियों को उनकी इच्छानुसार बी एड कॉलेज आवंटित नहीं किया गया है वह किसी और  कॉलेज में भी नामांकन ले सकते हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 27 जनवरी होगी । इस प्रक्रिया के लिए सीएमएल रैंक का अनुसरण आवश्यक नहीं होगा।
यह सूचना जेसीईसीईबी से सभी  बी एड संस्थानों को प्राप्त हुई है। इच्छुक  विद्यार्थी  जो रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन , गीतिलता में नामांकन के लिए इच्छुक हैं वे  कॉलेज  के कार्यालय में आकर संपर्क करें और अपने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp