पोटका : पोटका प्रखंड के उदाल आश्रम में ब्रम्हचारी हंटर बाबा के नेतृत्व में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ. इसके पूर्व गुरुवार को कलश यात्रा भी निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कन्याएं शामिल हुईं. विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया गया. आश्रम में भगवान को जलाभिषेक भी किया गया. स्वयंसेवी संस्था गाजूर के द्वारा भक्तजनों के बीच विभिन्न प्रकार के फल तरबूज, अंगूर, केला का वितरण किया गया. विदित हो की गाजूर संस्था के मुख्य संचालक जन्मजय सरदार है. वे क्षेत्र के जानेमाने समाजसेवी है.
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हरी भजन से मन को शांति मिलती है. हरिनाम संकीर्तन का समापन शनिवार को हो गया. उदाल, रोटेदा, धातकीडीह गांव के सहयोग से आश्रम का संचालन किया जाता है. हरिकीर्तन के मौके पर नकुल मुंडा, जयंतो भकत, सागर मंडल, विश्वजीत नायक, सुबोध नायक, कार्तिक नायक, धनजय नायक, मंगल टुडू, भारत, सरदार, मनोज नायक, भागीरथ कर्मकार, सुबोध नायक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.