शास्त्रीनगर हिंसा मामले मे भाजपा और विहिप के नेताओं के गिरफ़्तारी के बाद सर्वजन हिन्दू समिति ने जिला प्रशाशन के रवैये के खिलाफ मशाल जुलुस निकालने की घोषणा की

 

जमशेदपुर: बीते दिनों शास्त्रीनगर हिंसा मामले मे बड़ी संख्या मे भाजपा और विहिप के नेताओं के गिरफ़्तारी के बाद निर्मित हुए सर्वजन हिन्दू समिति ने जिला प्रशाशन के रवैये के खिलाफ आगामी 29 अप्रैल को मशाल जुलुस निकालने की घोषणा की हैं। 

 मंगलवार को बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार मे इसके तहत एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया जहाँ तमाम हिंदूवादी संगठन एवं भाजपा के नेतागण मौजूद रहे, वैसे इस संगठन का निर्माण शास्त्रीनगर हिंसा मामले मे कठित तौर पर निर्दोष लोगों के रिहाई के आंदोलन हेतु हुई हैं, बैठक मे मौजूद समिति के मानद अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा की शास्त्रीनगर प्रकरण मे तमाम हिंदूवादी नेताओं को झूठे मामले मे फसकर जिला प्रशाशन ने जबरन जेल भेजा हैं जिन्हे अविलम्ब रिहा किया जाना चाहिए, इन्होने जिला प्रशाशन और राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ आगामी 29 अप्रैल को साकची गोलचक्कर से मशाल जुलुस निकाले जाने का एलान भी किया हैं। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp