जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमेटी की ओर से पंजाबी विश्वविद्यालय पंजाब में शिक्षक और छात्रों के आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय एकजुटता दिवस मनाया गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सोहन महतो ने कहा कि पिछले 13 मार्च से पंजाबी विश्वविद्यालय के शिक्षक गैर शैक्षणिक कर्मचारी छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय इतना लोन में चला गया है कि सरकार विश्वविद्यालय का लोन माफ नहीं कर रही है. जिसके कारण शिक्षकों का वेतन भी नहीं हो रहा है. विश्वविद्यालय ने जारी किया है कि विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाया जाएगा. जिसका दबाव आम छात्रों पर पड़ेगा इसके खिलाफ में वहां के शिक्षक अभिभावक और छात्र आंदोलन कर रहे हैं.
ऐसी स्थिति सिर्फ पंजाबी विश्वविद्यालय पंजाब की नहीं है.आज देश के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के घोर अभाव में शिक्षक और छात्रों का शोषण किया जा रहा है और सभी विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाया जा रहा है. हमारी सरकार से मांग है कि सभी विश्वविद्यालय में अविलंब शिक्षकों की नियुक्ति की जाए और फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए अन्यथा पूरे देश भर में छात्र आंदोलन करेंगे. आज सरकार सिलेबस से भी इतिहास को हटा दिया जा रहा है. इसका एआईडीएसओ विरोध करती है और मांग करती है कि किताबों में सिलेबस में क्रांतिकारियों का जीवनी को पढ़ाया जाए. सभा का संचालन नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने किया. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकी बंसरीयार, प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार, जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता ने संबोधित किया.
कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद बबीता सोरेन, कोषाध्यक्ष झरना महतो, खुदीराम, राजेश, अधीर,अपूर्व,अमित, स्नेहा, पूर्णिमा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.



