बिहार : सराय स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन से गिरकर दो मजदूर घायल, एक की स्थिति नाजुक 

बिहार : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर सराय स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन से गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें एक मजदूर की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. घायल मजदूर मुन्ना प्रजापति, बासीमेला पश्चिमी चंपारण  जबकि गंभीर रूप से घायल मजदूर रंजीत कुमार नरकटियागंज निवासी बताया गया है. सराय स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान दोनों मजदूर क्रेन से नीचे गिर गये.

आनन फायन में गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि घायल मजदूर को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम लाया भर्ती कराया गया है. मजदूर सेफ्टी बेल्ट नहीं पहने हुए थे. घायल मजदूर के अनुसार क्रेन का एक बोल्ट टूट जाने के कारण दुर्घटना हुई.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp