सोलर प्लांट डोमजुड़ी से जोजोबेड़ा तक ट्रांसमिशन लाईन निर्माण के लिए वन भूमि अपयोजन के जांच एवं निर्णय हेतु की गई बैठक


जमशेदपुर: अनुमण्डल पदाधिकारी - सह - अध्यक्ष अनुमण्डल स्तरीय वन अधिकार समिति की अध्यक्षता में जमशेदपुर अंचल अन्तर्गत 33 KC AC Line एवं 15 MW सोलर प्लांट डोमजुड़ी से जोजोबेड़ा तक ट्रांसमिशन लाईन निर्माण के लिए वन भूमि अपयोजन हेतु वन अधिकार अधिनियम 2006 के नियम 2008 एवं संशोधित नियम - 2012 के तहत् अनापत्ति अन्तर्गत प्राप्त दावा अभिलेखों की जांच एवं निर्णय हेतु बैठक की गई ।

बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष महतो, सहायक वन संरक्षक, जमशेदपुर / दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी, प्रमुख जमशेदपुर प्रखण्ड - सह - सदस्य श्रीमती पानी सोरेन, मुखिया, डोमजुड़ी पंचायत, पोटका - सह - सदस्य श्रीमती अनिता मुर्मू, मुखिया, केरूवाडुंगरी पश्चिम, जमशेदपुर- सह - सदस्य श्री कान्हू मुर्मू शामिल हुए । सर्व सम्मति से उपर वर्णित ट्रांसमिशन लाईन निर्माण के लिए वन भूमि अपयोजन हेतु प्राप्त वन प्रमण्डल पदाधिकारी, जमशेदपुर वन प्रमण्डल का भूमि सत्यापन प्रतिवेदन, ग्राम सभा की प्रति तथा अंचल अधिकारी जमशेदपुर एवं मानगो द्वारा वन भूमि पट्टा निर्गत करने हेतु मौजा लुपुंगडीह में 2 तथा बेलाजुड़ी के 1 अभिलेख को विचारोपरान्त समिति द्वारा अनुशंसित करते हुए जिला वन अधिकार समिति को भेजने का निर्णय लिया गया । एक अभिलेख सामुदायिक फुटबॉल मैदान, लुपुंगडीह वन अधिकार अधिनियम 2006 में निहित प्रावधान के अन्तर्गत नहीं आने के कारण अस्वीकृत करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp