जमशेदपुर पूर्वी के सभी मंडलों में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने फूंका रघुवर दास और सूर्य मंदिर समिति का पुतला

जमशेदपुर पूर्वी के सभी मंडलों में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने फूंका रघुवर दास और सूर्य मंदिर समिति का पुतला. भाजमो नेता बोले भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबे है रघुवर दास. विधर्मियों का समूह है तथाकथित सूर्य मंदिर समिति. धर्म- आस्था को ढ़ाल बनाकर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में जमीन कब्जाने के लिए पाखंड कर रहें है. 

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में आज जमशेदपुर पूर्वी अंतर्गत तमाम मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सूर्य मंदिर समिति नामक फर्जी संस्था का पुतला दहन किया गया. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति जमशेदपुर के मुठ्ठी भर विधर्मियों का एक समुह है जिनकी नियत और उद्देश्य मात्र भ्रष्टाचार और लूट खसोट है. यह समुह सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में बरसो से अवैध कब्जा जमाकर बैठा है.  मंदिर परिसर में स्थित 4-5 एकड़ की सरकारी भूमी, सरकारी भवन, उद्यान, तालाब सहित अन्य परिसरों में यह समुह अनैतिक रूप से अपना कब्जा जमाकर अवैध कमाई करता आ रहा है.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के पूर्वी से निर्वाचित होने के बाद से मंदिर परिसर का विकास होता देख अब यह लोग बौखला गए है और धर्म- आस्था को ढ़ाल बनाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का कुंठित प्रयास कर रहे हैं.


जनता इनके आतंक से भलीभांति परिचित है. मंदिर में प्रवेश के लिए 5-5 रूपय की अवैध वसुली से लेकर चिल्ड्रेन पार्क का अन्यत्र स्थानांतरण के कुकृत्य को जनता ने अपनी आंखो से देखा है. कल इन विधर्मियों ने नव निर्मित बच्चो के स्वीमिंग पुल में तोड़ फोड़ की है जिसकी शिकायत जिला के उपायुक्त से की गई है.

वर्ष 2019 में जमशेदपुर में आतंक का प्राय बन चुके रघुवर दास और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ जनता ने अपना फैसला सुनाया था तब से श्री दास और उनके साथ मुठ्ठी पर भाजपा से जुड़े लोग श्री राय के सौजन्य से संपन्न होने वाले विकास कार्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न कर रहे है.  

 

पुतला दहन में भाजमो प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, राजेश कुमार, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित शर्मा, प्रकाश कोया, राजेश कुमार, मंजू सिंह, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, गौतम धर, वंदना नमाता, शंकर कर्मकार, विजय नारायण सिंह, जय प्रकाश सिंह, कैलाश झा, महेश तिवारी, विनोद यादव, दुर्गा राव, अनिकेत सावरकर, इंद्रजीत सिंह, अमर चंद्र झा, विजय राव, पुतुल सिंह, रंजिता राय, काकोली मुखर्जी, अनिकेत सिंह,कैलाश झा,असीम पाठक,अजय सिन्हा,शमशाद खान,कामेश्वर निषाद,निशांत कुमार,मनोज शर्मा,दीपक महाराणा,जसवंत सिंह,दुर्गा प्रसाद ,विनोद शर्मा,टीमा, गुरमीत सिंह,सुदीप रॉय,अनिल पावा, प्रमोद मिश्रा, प्रमोद सिंह,रामबदन चौधरी, अशोक कुमार,जैकी, जावेद, निजाम,मुन्ना, मुकेश, शुशील शर्मा,बबुआ,ब्रजेश झा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे सहित अन्य उपस्थित रहे . 

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp