सरायकेला : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर राज्य भर के 80 उत्कृष्ट स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई शुरू होने की कवायद तेज हो गयी है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटी है. गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय से जिले के चयनित 3 स्कूलों में नामांकन को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि जिले के 3 विद्यालयों का चयन उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में हुआ है.
इनमें से एनआर गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सरायकेला एवं केजीपीएस स्कूल शामिल है. यहां सीबीएसई पैटर्न पर बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा. जिले में कुल 745 छात्र-छात्राओं का पहले चरण में नामांकन लिया जाएगा. उपायुक्त अरवा राजकमल ने वैसे अभिभावकों, जो अपने बच्चों का नामांकन अंग्रेजी मीडियम में कराना चाहते हैं, उन्हें इन स्कूलों में आवेदन करने की अपील की है. उन्होंने कहा वैसे अभिभावक जिनके बच्चे हिंदी माध्यम में पढ़ाई कर रहे हैं और वे अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देना चाहते हैं वैसे अभिभावक भी अपने बच्चों का नामांकन इन स्कूलों में करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार यह चाहती है कि सभी बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले इसी उद्देश्य के साथ इसकी शुरुआत की गई है. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.



