Jamshedpur : मानवीय मूल्यों को जीवन को सार बनाकर जीने वाले विपदा की घड़ी में भी दूसरे के लिए रक्षार्थ आगे आ रहे है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में श्री रविभूषण शर्मा ने अपना 25वा रक्तदान किया। इससे पूर्व इन्होंने 13 बार एस.डी.पी., 13 बार नियमित रक्तदान कर चुके है। उन्होंने 25 बार रक्तदान कर कई बार पीडितों की रक्षा की है।
इस अवसर पर रेड क्रॉस के एस.डी.पी डोनेशन प्रभारी एवम उनके मामा श्री प्रभुनाथ सिंह जी एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशाशक श्री संजय चौधरी जी की गरिमामय उपस्तिथि में उन्हें डिजिटल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



