कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर जयन्ती पर शुरू होगी कालिकापुर में बंगला भाषा की पढ़ाई

हाता : आगामी 9 मई 2023 को राधा गोविंद मंदिर सेवा समिति कालिकापुर की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालिकापुर में कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 162वीं शुभ जन्म जयन्ती मनाई जायेगी. उसी दिन से माताजी आश्रम हाता की प्रेरणा और सहयोग से बंगला भाषा शिक्षा की पढ़ाई भी शुरू की जायेगी.

यह शिक्षा निशुल्क होगी और प्रति रविवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक क्लास होगी. इच्छुक विद्यार्थी समिति के संचालक तारिणी सेन दास से सम्पर्क कर सकते हैं. 9 मई को माताजी आश्रम के संचालक सह साहित्यकार सुनील कुमार दे, पूर्व जिला परिषद सह कवि करुणामय मंडल, भक्त शिल्पी कमल कांति घोष, बंगला उत्सव समिति के सचिव राजेश राय, समाजसेवी नवरंजन भकत आदि उपस्थित रहेंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp