जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में बीती रात युवक पर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक शेख सफीउल्लाह (31) सोनारी में बेकरी का काम करता था. वह रात में घर लौट रहा था. तभी वह ब्लड बैंक के सामने शौच के लिए रुका. उसी वक्त उसके उपर अचानक पेड़ गिर गया. राहगीरों ने उसे आनन फानन में टीएमएच पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक भालुबासा का रहने वाला है. वह किराये के मकान में रहता था ।
मूल रूप से वह पुरुलिया का रहने वाला है. वहीं वह सोनार में बेकरी का काम करता था. जहां से निकलकर वह अपने घर लौट रहा था. तभी शौच के दौरान यह हादसा हुआ. वहीं परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर जिस जगह की पेड़ गिरी है उसे टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) अब उस पेड़ को काट रही है.