शास्त्रीनगर मामले में अधिवक्ता चंदन चौबे समेत 7 को मिली जमानत

जमशेदपुर : व्यवहार न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय माननीय आभास वर्मा जी के न्यायालय से कुल 7 लोगों का जमानत बीपी नंबर 536/23 मैं चंदन कुमार दास, भोला लोहार, शंकरराव, कन्हैया पांडे, भीम यादव, अनिरुद्ध गिरी और राजेश चौबे का जमानत हुआ. साथ ही साथ बीपी नंबर 500/23 में अधिवक्ता चंदन कुमार चौबे का भी जमानत हो गया. यह सभी विगत डेढ़ महीने से न्यायिक कारावास में थे.

इन लोगों को कदमा शास्त्रीनगर में हुई घटना कदमा थाना कांड संख्या 54/23 केस दर्ज की गई थी. वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा के साथ शिव शंकर प्रसाद, अक्षय कुमार झा, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, रीना कुमारी, रीना सिंह, नवनीत कुमार, चंदन कुमार यादव, अंकित पांडे, रमन जी ओझा, विनोद कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा सभी का चंदन कुमार चौबे अधिवक्ता के साथ साथ सात अन्य अभियुक्त जो वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में ज्ञापन देने हेतु गए थे. माननीय सत्य न्यायाधीश द्वितीय ने केस डायरी का अवलोकन करने के बाद सभी को जमानत दी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp